दुर्ग ग्रामीण भाजपा से ललित चंद्राकर को टिकट युवाओं का सम्मान.. अनुपम साहु
दुर्ग ग्रामीण भाजपा से ललित चंद्राकर को टिकट युवाओं का सम्मान.. अनुपम साहु
दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) भारतीय जनता पार्टी ने अंततः अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर ही दी।इस सूची में बहुतायत वो नाम है जो पूर्व में वायरल हुई थी और पार्टी नेताओं ने उसे फर्जी बताया था किंतु पार्टी द्वारा जारी अधिकृत सूची में बहुतायत वही नाम है जो वायरल सूची में थे । पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से जिला भाजपा के महामंत्री ललित चंद्राकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ललित चंद्राकर को प्रत्याशी बनाए जाने से दुर्ग ग्रामीण के युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। दुर्ग ग्रामीण के युवा नेता अनुपम साहु ने ललित चंद्राकर को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा की पार्टी ने युवा को अवसर देकर दुर्ग ग्रामीण के युवाओं का सम्मान किया है ।नवीन युवा मतदाता और युवा बेरोजगार साथी जो प्रदेश सरकार की बेरोजगारी भत्ता में धोखा और नौकरी में पीएससी में कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के परिवार जनों की भर्ती घोटाले से वाकिफ है जो इस बार धोखा नहीं खाएगी और युवा प्रत्याशी को विजय दिलाएगी। अनुपम साहु ने टिकिट वितरण में दुर्ग ग्रामीण से साहु समाज को टिकिट नही मिलने पर समाज किस ओर जाएगा वाले प्रश्न पर जवाब देते हुवे कहा की साहु समाज में भी नाराजगी जैसी कोई बात नही है क्योंकि प्रदेश में अनेक सीटों पर भाजपा ने साहु समाज को भी अवसर दिया है। दुर्ग ग्रामीण साहु समाज के विषय में कहते हुवे अनुपम साहु ने कहा की साहु समाज से होते हुवे भी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सिर्फ वोट बैंक के रूप में समाज का इस्तेमाल किया है जिसे समाज जान चुका है । मंत्री जी यदि समाज के इतने बड़े हित चिंतक है तो साहु समाज के सिर्फ पांच युवा बेरोजगारों का नाम बता दें जिन्हे उन्होंने नौकरी दिलवाई हो ।जो उन्होंने किया ही नहीं है ऐसी स्थिति में साहु समाज जाति देखकर नही बल्कि युवा जोश देखकर ललित चंद्राकर को सहयोग करेगा और दुर्ग ग्रामीण से उनकी भारी मतों से जीत होगी। रिसाली निगम क्षेत्र के मामले में उन्होंने कहा की रिसाली निगम क्षेत्र में मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार हुवा है ।पिता पुत्र ने अपने चहेते ठेकेदारों को काम देकर घटिया और गुणवत्ताहीन कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी पोल खुलने लगी है और मतदाता इस बार मंत्री जी का बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी में है।