छत्तीसगढ़

खल्लारी विधानसभा से युवा दावेदार के रूप उभरे -लखन बघेल

बागबाहरा _ छत्तीसगढ़ में होने विधानसभा चुनाव के अंतर्गत खल्लारी विधानसभा से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लखन बघेल मजबूत दावेदारो में से उभरे हैं बघेल जमीन और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है कुछ दिनों पहले कांग्रेस से आवेदन किया बघेल कहते हैं पार्टी का फैसला होगा वह सर आंखों पर होगा और लगातार पार्टी के लिए काम करते हैं रहेंगे बघेल युवा कांग्रेस एवं सिनियर कांग्रेस के कार्यक्रमों धरना प्रदर्शन आंदोलनों में बढ चढकर रायपुर से दिल्ली तक हिस्सा लेते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button