खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

Fruad : दुर्ग के रिटायर्ड अफसर से 50 हजार की ठगी, शातिर ने बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए रुपए

Fruad : दुर्ग के रिटायर्ड अफसर से 50 हजार की ठगी, शातिर ने बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर खाते से उड़ाए रुपए

दुर्ग बिजली बिल अपडेट व बकाया होने का झांसा देकर दुर्ग के रिटायर्ड अफसर से ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ने बिजली बंद होने पर रिटायर्ड अफसर के मोबाइल पर एक मेसेज भेजा। रिटायर्ड अफसर ने मैसेज में दिए नंबर पर कॉल कर इन्सट्रक्शन फॉलो किए और उसके खाते से 50 हजार रूपए निकाल लिए। रिटायर्ड अफसर को यह समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ ठगी हुई है। इस मामले में दुर्ग कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ नगर दुर्ग निवासी रिटायर्ड अफसर राजेन्द्र प्रसाद जैन ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को ऋषभ नगर कालोनी में बिजली बंद थी। शाम 4.00 बजे बिजली आई। इससे पहले लगभग 3 बजे उनके मोबाइल नंबर एसएमएस आया। एसएआपके घर का बिजली बंद हे बिजली का बिल अपडेट नही हुआ है इस कारण बिजली बंद किया गया है और अपडेट कराना है 6290220061 पर काल करें।
चुंकि बिजली बंद थी तो टाजेन्द्र जैन ने मेसेज में दिए नंबर पर काल किया। कॉलर ने राजेन्द्र जैन को 10 रूपए पेमेंट नेट बैकिंग या डेबिट कार्ड से करे तभी बिल अपडेट होगा। उसने 9866452501 नंबर से whatsapp पर App की link भेजी और App डाउनलोड करके पेमेन्ट करने को कहा। उसी अनुसार एक्सिस ATM कार्ड से पेमेन्ट करने को कहा और उनसे App के द्वारा 7001915876 और 7389501222 इन दो नंबरो मे App से OTP शेयर कर लिया। इसके बाद अचानक राजेन्द्र जैन के मोबाईल पर 50,000 रूपए कटने का मेसेज आया। मैसेज आने पर तत्काल एक्सिस बैंक जाकर शिकायत की ओर ATM ब्लाक करा दिया मेरे एक्सिस बैंक का A/C No 918010071543229 है। उसने मेरे ICCI Bank से पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन OTP न आने से ट्राजेक्शन वापस हो गया। राजेन्द्र जैन ने बताया बताया कि मोबाइल नंबर 6290220061,7001915876 एवं 7389501222 के धारक ने उनसे ठगी की है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button