सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति ने लोगों से की अपील रक्तदान कर बन सकते हैं महादानी
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छग के तत्वावधान में निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 8 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अचानकपुर पाटन में शासकीय प्राथमिक /पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में किया गया है। गौरतलब है कि जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति विगत नौ सालों से समय समय पर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर थैलेसीमिया, सिकलसेल, ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चो के लिए निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव और सचिव मनोज कश्यप, सक्रिय एवं वरिष्ठ संचालक पप्पू कुमार साहू ने संयुक्त रूप से सभी युवकों और युवतियों से अपील करते हुए कहा कि 18 साल के सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने के अनेकों फायदे है, रक्तदान करने से कैलोरी बर्न होती है, जिससे वजन कम होता है। लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर कुछ महीने में बराबर हो जाता है साथ में अगर आप हेल्दी डाइट और वर्कआउट करते हैं, तो इससे वजन कंट्रोल में रहेगा। रक्तदान दान से फायदे हैं, नुकसान नहीं हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्दान जरूर करना चाहिए। इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है आप समस्त युवा साथियों से सादर निवेदन है कि आपके क्षेत्र अचानकपुर में 8 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क रक्त जांच परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया हैं तो आइए हम सब मिलकर जरुतरमन्द मरीजों के लिए रक्तदान जरूर करें। आपकी एक रक्तदान करने से कई लोगों को जिंदगी बचती है। कई लोगों का चिराग बुझने से बच जाता है अपने लिए नहीं उन जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान अवश्य करें। सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संचालक गण पप्पू साहू, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, रमेश साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू , दुर्गेश साहू, कृष्णा दास महंत, रोशन नेताम, के साथ ही अचानकपुर पाटन क्षेत्र के युवाओं ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए, युवक, युवतियों से अपील की।