निः शुल्क साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे.

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*निः शुल्क साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे. तखतपुर विधानसभा ग्राम नेवरा,भकुर्रा नवापारा, राजपुर, बीजा,खम्हरिया, चनाडोगरी,मोछ में संचालित हायरसेकंडरी तथा हाई स्कूल में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत 265 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण माननीय आशीष सिंह ठाकुर (छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस सचिव) द्वारा किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए।* *छात्रों को साइकिल प्रदान करते हुए । छत्तीसगढ़ प्रदेश काग्रेंस सचिव ने कहा कि विद्या अध्ययन में बालिकाओं के लिए दूरी बाधक न हो इसलिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत की तथा बालिकाओं को साइकिल वितरण कर घर से स्कूल की दूरी को कम कर दिया है। उन्होंने ने सभी बालिकाओं को नियमित रूप से समयानुसार विद्यालय आने और पढ़ाई कर अपने स्कूल और माता -पिता का नाम रोशन करने का संदेश दिया। उक्त अवसर पर बिरक्षेराम सिंगरौल, भोलू सिंगरौल, देवा सिंगरौल, जीतू तिवारी, शेखर जयसवाल ,प्रकाश सिंगरौल, बंदन नवरंग, रामबहोर पटेल,रमेश बघेल, तोमेश्वर घ्रुव, सुरूची पोर्ते, सरिता नंदकिशोर, शंकर सिंह, संतोष सिंगरौल,राजेंद्र खाण्डे,वीरेंद्र सिंह,विक्की खाण्डे, नील खाण्डे, पप्पू ठाकुर, अशोक पाण्डेय, हरिशंकर उजागर, हरि ठाकुर, के.एल.यादव,नरेश यादव, कृष्णा यादव ,मनोज लाशकर तीजराम पटेल ,शेखर जयसवाल, मेला राम श्रीवास, गिरधारी सक्सेना, नर्मदा प्रसाद कौशिक, संतोष कौशिक ,केजू राम निर्मलकर ,बहोरन यादव, लालाराम कौशिक, केशव लाल कौशिक ,पहलाद कौशिक ,खिलावन कौशिक ,गोरेलाल रजक, संजय अनंत ,पवन अनंत, लल्लू सिंह ,सनत मिश्रा, श्रवण मिर्री, मनीराम खूटे, डॉ संतोष साहू ,राम भाई बालादीन लहरें ,जगत राम भारद्वाज, कुशल खांडे, देव खुसरो ,जगदीश लहरें, प्रेम लाल सिंगरौल, कार्तिक राम सिंगरौल, सुनीता सिंगरौल, अमृत सिंगरौल, विजय यादव ,विकाखंड शिक्षा अधिकारी आर.के.अंचल,सहायक विकाखंड शिक्षा अधिकारी वर्षा शर्मा एंव समस्त प्रचार्य पुष्पा टोप्पो
,जसीन्ता कुजुर, रजनी कुजुर ,आर के पटेल ,संध्या तिवारी ,ज्ञानेश्वरी केसरवानी शारदा वर्मा,एंव समस्त शिक्षकगण अनिल शर्मा प्रेम दत्त कौशिक डी पी पटेल जी मनोज पवार मनोहर रमन बर्मन बीवी दुबे राजेश चौबे तथा समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे। नेवरा 18 साइकिल,भकुर्रा नवापारा 26 साइकिल,चनाडोगरी 33 साइकिल, राजपुर 41 साइकिल, बीजा 38 साइकिल, मोछ 41 साइकिल, खम्हरिया 68 सायकिल*