छत्तीसगढ़

तय समय सीमा में की गई शासकीय सेवकों की नियुक्तियां

नारायणपुर, 06 अक्टूबर 2023 – जिला नारायणपुर अंतर्गत विभिन्न विभागों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती के 102 रिक्त पदों पर शासन के नियमानुसार तय समय-सीमा में जिला प्रशासन नारायणपुर के द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गई। उक्त भर्ती हेतु गठित जिला स्तरीय समिति में श्री देवेश कुमार ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर की अध्यक्षता एवं श्री अभिषेक गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सुमित गर्ग, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री बद्री सुखदेवे, सहायक आयुक्त, आ. वि.वि. डॉ० तुकाराम कुंवर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० सत्येन्द्र नाग, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री हरिश साहू, जिला कोषालय अधिकारी श्री हुलेश कमार डडसेना खाद्य अधिकारी की सदस्यता में जिला स्तरीय भर्ती समिति गठित की गई थी। समिति के द्वारा शासन के नियम के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर दावा आपत्ति का निराकरण कर पद अनुरूप कौशल परीक्षा तथा बहुवैकल्पिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पद के विरुद्ध नियुक्ति दी गई ।

जिला स्तर पर की गई भर्तियों में जिला कार्यालय के राजस्व विभाग अंतर्गत सहायक ग्रेड 03 एवं स्टेनोटायपिस्ट के कुल 16 पद, वाहन चालक के 03 पद एवं चतुर्थ श्रेणी के 13 पद, कुल 32 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कुल 28 विभिन्न पदों पर 63 अभ्यर्थियों की भर्ती भू-अभिलेख शाखा में सहायक ग्रेड 03 के 01 पद पर भर्ती, आयुष विभाग अंतर्गत चौकीदार, किचन सर्वेन्ट एवं वार्ड ब्वॉय के 01-01 पद कुल 03 पद पर भर्ती, एव आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत वाहन चालक के 01 पद एवं भृत्य के 02 पदों पर भर्ती की गई। इस तरह जिला स्तर पर कुल 102 रिक्त पदों की भर्ती की गई।

Related Articles

Back to top button