छत्तीसगढ़

जिला नारायणपुर टीबी मरीजों की खोज में राज्य में प्रथम स्थान व जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त

जिला नारायणपुर टीबी मरीजों की खोज में राज्य में प्रथम स्थान व जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त

नारायणपुर, 06 अक्टूबर 2023 – जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला नारायणपुर द्वारा वर्ष 2023 में विगत 09 माह के लक्ष्य के विपरीत उत्कृष्ट कार्य करते हुये टीबी मरीजों की खोज में राज्य में प्रथम स्थान व जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्य बिन्दुओं को जोड़कर राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है। राज्य द्वारा नारायणपुर जिले को 350 टीबी मरीजों के खोज का लक्ष्य दिया गया है। माह सितम्बर 2023 तक कुल 226 टीबी मरीजों की खोज की गई है। जिसमें से 212 मरीजो को जिले में 06 माह का उपचार दिया जा रहा है, जिसमें से 13 टीबी मरजों की उपचार के दौरान मृत्यु हा गयी तथा 85 टीबी मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है। वर्तमान में जिले में कुल 127 टीबी मरीज उपचार अवधि में हैं। वर्ष 2022 में जिले में 341 टीबी मरीज पाये गये थे, जिनमें से जिले में 328 टीबी मरीजों को 06 माह का उपचार दिया गया। जिनमें से 280 टोबी मरीज उपचार प्राप्त कर पूर्णतः टीबी से मुक्त हो चुके हैं एवं 29 टीवी मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वर्तमान में जिले में पांच स्वास्थ्य केन्द्रो में टीबी की जांच की जा रही है, जिसमें जिला अस्पताल नारायणपुर, उपस्थ्य केन्द्र बेनूर, उपस्वास्थ्य केन्द्र छोटेडागर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र कोहकामटा है उक्त केन्दों में से जिला अस्पताल नारायणपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में टीबी की जांच टू नॉट मशीन द्वारा किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत 06 निश्चय मित्र बनाया गया है। जिनमें से 03 निश्चय मित्र द्वारा कुल 70 टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रतिमाह पोषण आहर के रूप में सोयाबिन बड़ी, फल्लीदाना, चना मरीजों को मुफ्त पोषण आहार दिया जा रहा है।

जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नारायणपुर की जनता से अपील किया गया है कि अपने आस पास टीबी के लक्षणों से ग्रसित व्यक्ति जिसमें बलगम वाली खांसी, भुख ना लगना, अचानक शरीर का वजन घटना, खांसी के दौरान बलगम के साथ खून आना, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ या गुठली हो तो पास के स्वास्थ्य केन्द्र में टीबी की जांच हेतु भेजें। लक्षणों से ग्रसित व्यक्ति के जांच उपरांत टीबी बिमारी पाये जाने पर सूचना देने वाले को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच सौ रूपये प्रदाय किया जाता है तथा टीबी मरीज को 06 माह उपचार अवधि के दौरान प्रतिमाह 500 रुपये की दर से कुल 3000.00 पोषण आहार हेतु दिया जाता है। जनसेवा हेतु निश्चय मित्र बनकर इच्छानुसार टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण आहार प्रदाय कर टीबी मरीजों को टीबी बिमारी से मुक्त होने में सहयोग देवें। जिससे देश जल्द से जल्द टीबी से मुक्त हो सके।

Related Articles

Back to top button