छत्तीसगढ़

तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

नारायणपुर, 05 अक्टूबर 2023 – 53वीं वाहिनी आई.टी.बी.पी. द्वारा सुश्री सोनम सरीन एवं डॉक्टर हटकर सुमन (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) के माध्यम से सीओबी कुरूशनार में तैनात पदाधिकारियों के लिए तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर आयोजित कार्यशाला का संचालन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आधुनिक समय की भागदौड़ भरी जिन्दगी में जवानों द्वारा अपने घर-परिवार, समाज एवं नौकरी में बदलती जिम्मेदारियों के साथ कैसे तालमेल बनाया जाये कि जवान मानसिक रूप से स्वस्थ्य व मजबूत रहकर अपनी ड्यूटियों को पूरी क्षमता के साथ कर सकें। कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विशेषज्ञों से दुर्गम एवं नक्सलग्रस्त इलाके में तैनाती के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न पूछे गये जिनका जवाब विशेषज्ञों द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से खुलकर दिया गया। नाहिनी द्वारा श्री अमित भाटी, सेनानी 63 वाहिनी के कुशल मार्गदर्शन में समय-समय पर अबूझमाड़ के इलाके में तैनात अपने पदाधिकारियों के लिए तनाव परामर्शदाताओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार की तनाव प्रबंधन एवं मोटिवेशनलष् कक्षाओं का आयोजन कर जवानों का मनोबल एवं आत्मविश्वास बढ़ाये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button