SECL : CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा त्रैमासिक ई-पत्रिका “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) का विमोचन किया गया।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित महाप्रबंधक समन्वय बैठक में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा त्रैमासिक ई-पत्रिका “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) को लांच किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, एसईसीएल मुख्यालय से विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं एसईसीएल के संचालन क्षेत्रों के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।
ई-पत्रिका में कोयला उद्योग से जुड़े विभिन्न विषय – उत्पादन, तकनीक, सुरक्षा एवं अन्य विषयों जैसे वित्त, मानव संसाधन, सम-सामयिकी आदि पर एसईसीएल के कर्मियों द्वारा लिखे गए आलेखों को समाहित किया गया है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर “अभिमन्यु” (Abhimanyu E-Magazine) की संपादकीय टीम भी उपस्थित रही।