छत्तीसगढ़

कार लूटने वाले ओडिशा के दो बदमाश गिरफ्तार

जांजगीर सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ – खरसिया रेलवे स्टेशन से चंद्रपुर जाने के लिए 1700 में कार बुक कराई। कार में चार लोग निकले । रास्ते में मांड नदी के ऊपर ढाई घंटे रुके रहे। शाम होने पर वापस चंद्रपुर जाने के लिए निकले। रास्ते में कार को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की और कार को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने चार में से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से कार को जब्त कर लिया है।

एसडीओपी भवानी शंकर खूंटिया के अनुसार घटना 22 सितंबर को बंदबहाल ओडिशा निवासी मोहम्मद सोनू उर्फ कलामुद्दीन ने खरसिया रेलवे स्टेशन से एक बलेनो कार सीजी 13 वाय 0674 बुक कराई। ड्राइवर बबलूदास के साथ वह बस स्टैंड के पास संचालित सुलभ पहुंचा, जहां उसके तीन साथी इंतजार कर रहे थे। सोनू ने उन तीनों को वहां से लिया और वे लोग चंद्रपुर के लिए निकले। भदरी चौक, डभरा होते हुए मांड नदी के ऊपर पुल में आ गए। शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक इसी जगह पर युवकों ने शराब पी। शाम होने पर वापस खरसिया लौटने के लिए कहा। मिरौनी और मड़वा के बीच शातिर लुटेरों ने कार रुकवाई और ड्राइवर बबलू दास के साथ मारपीट करते हुए कार लूटकर भाग निकले।

ड्राइवर ने घटना की जानकारी कार मालिक मुजफ्फर हुसैन को दी। फिर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों के बंदबहाल ओडिशा के होने की सूचना मिली। पुलिस ने इस दौरान सड़क की दुकानों, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप आदि में लगे सीसी टीवी के फुटेज खंगाले। दो आरोपियों मोहम्मद सोनू उर्फ मलामुद्दीन और सालिकराम कारीगर को पकड़ा है। दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है। एसडीआेपी श्री खूंटिया ने बताया कि आरोपी कार को लूटने से दो दिन पहले 20 सितंबर को रैकी करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान आरोपियों ने प्रमुख रूप से यही देखा था कि जिस रोड से वे जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, उस रोड में कहीं सीसी कैमरा तो नहीं। इसी प्लान के तहत चारों पहले स्टेशन से सुलभ शौचालय पहुंचे। फिर मांड नदी के ऊपर ढाई घंटे बिताए और शाम होने का इंतजार करते रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button