SECL में मनाई गई गाँधी जयंती, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – एसईसीएल में पूज्य बापू महात्मा गाँधी की 154 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एसईसीएल नेहरु शताब्दी स्थित गाँधी प्रतिमा पर सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने फूलमाला, पुष्प अर्पित कर अपनी आदरांजली अर्पित की।
CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा समस्त उपस्थितों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई एवं सभी ने हर वर्ष स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने का प्रण लिया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सफाई मित्रों का हुआ सम्मान।
गांधी जयंती कार्यक्रम में एसईसीएल में कार्यरत सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल और स्वच्छता विभागएवं आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में मनाया गया है। इस वर्ष के अभियान की थीम कचरा मुक्त भारत रही और इस वर्ष के अभियान का मुख्य उद्देश्य अपने आसपास की जगहों की सफाई एवं हमारे सफाईमित्रों के कल्याण को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम की अंत में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा, मंचस्थ अतिथियों एवं अन्य उपस्थितों के करकमलों से एसईसीएल मुख्यालय, वसंत विहार एवं इन्दिरा विहार कालोनियों में कार्यरत 139 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
सीएमडी एवं अन्य गणमान्य अतिथितियों द्वारा सम्मान पाकर सफाई मित्र बेहद खुश नज़र आए।