छत्तीसगढ़
आज भीम रेजिमेंट ब्लॉक इकाई साजा में बेमेतरा जिला प्रभारी रेखराम सोनवानी व जिला कार्य.अध्यक्ष हेमंत बंजारे के नेतृत्व में साजा विधानसभा को परिवारवाद से मुक्त हेतु जन संकल्प रैली निकाला गया व कांग्रेस सरकार भुपेश बघेल के जन विरोधी नीति वा उनके नाकाम योजनाओं को गिनाने का काम भीम रेजिमेंट द्वारा किया गया साथ हि केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे जी के विधानसभा साजा क्षेत्र में भूपेश बघेल के वादाखिलाफी के विरोध में साजा से थान खम्हारिया तक न्याय यात्रा, निकालकर लोगो को इस झूठे सरकार को लोगो को जागरूक किया गया। इस रैली में मुख्य रूप मे प्रदेश महासचिव दिनेश चतुर्वेदी जी बेमेतरा जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलाहरे,जिला उपाध्यक्ष कुवर्जित गायकवाड,साजा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप घृतलहरे,ब्लॉक कार्य.अध्यक्ष दसरू बंजारे,ब्लॉक उपाध्यक्ष आत्मा टंडन,देवकर सेक्टर प्रभारी लाकेश्वर भारती,देवकर सेक्टर अध्यक्ष ताराचंद चतुर्वेदी, परपोड़ी सेक्टर अध्यक्ष विमल चेलक,थान खम्हारिया सेक्टर अध्यक्ष खिलेश्वर् टंडन,अमृत चेलक,लुमाश टंडन,दिनेश मनहरे,राहुल बांधे,लवकुश टंडन,विक्की मनहारे,दया भारती,हेमंत बघेल, राम्हू मारकंडे,जितेंद्र कुर्रे,संतन चतुर्वेदी,योगेश बारले,गजानंद टंडन,गुलशन,गुलाब कुर्रे,राजा कुर्रे,एवं सकड़ो की संख्या में भीम रेजिमेंट साजा ब्लॉक की साथियों की उपस्थिति यात्रा संपन्न हुआ।
भीम रेजिमेंट जिंदाबाद