शुक्ला हाॅस्पिटल के डॉक्टरों ने एसडीएम कोर्ट में दिया बयान

सबका संदेश न्यूज- शुक्ला हाॅस्पिटल के शेष डॉक्टरों का बयान रविवार को हुआ। इन डॉक्टरों को एसडीएम मुुकेश रावटे ने अपने कोर्ट में बुलाया था, जहां बारी-बारी से सभी का बयान लिया गया। इधर मेडिकल टीम ने तय समय बीत जाने के बाद भी अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है। मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद सभी प्रतिवेदन को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इधर पूरी प्रक्रिया का जायजा लेने भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। जिला उपाध्यक्ष सिंह ने पीड़ित परिवार के साथ ही प्रशासन से मामले की जांच गंभीरता से करने की मांग की थी। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ा और सीएम भूपेश बघेल तक ने जांच के निर्देश जारी किए। रविवार को हाॅस्पिटल के तीन डॉक्टरों से एक-एक कर एसडीएम कोर्ट में बयान लिया गया। सभी डॉक्टरों ने एसडीएम रावटे के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत किया। शनिवार को खुद एसडीएम रावटे ने शुक्ला हाॅस्पिटल में दबिश दी थी, जांच टीम को देखते हुए कुछ जिम्मेदारी खिसक गए थे, जिन्हें रविवार को एसडीएम कोर्ट में बुलाया गया। एसडीएम मुकेश रावटे ने बताया कि मेडिकल जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद पूरी रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष पेश की जाएगी।
डॉक्टरों ने बयान दर्ज कराया।
जिला उपाध्यक्ष ने कहा मेडिकल टीम की अब तक कार्रवाई संदेहास्पद है
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि वे और पीड़ित परिवार एसडीएम के जांच की प्रक्रिया से तो संतुष्ट है, लेकिन मेडिकल टीम की कार्रवाई अब तक संदेहास्पद है। मेडिकल कॉलेज हाॅस्पिटल के तीन डॉक्टरों की टीम पुलकेश साहू की मौत में बरती गई लापरवाही को जांचने बनाई गई है। इस टीम को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने कहा गया था, लेकिन अब तक मेडिकल की जांच टीम ने रिपोर्ट पेश नहीं की है। सिंह ने कहा कि अगर किसी भी तरह से जिम्मेदारों काे बचाने का प्रयास किया गया या जांच रिपोर्ट में जिम्मेदारों को राहत देने का प्रयास किया गया तो भाजयुमो सीएम का घेराव करेगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100