राष्ट्रीय अभिभावक सम्मेलन का आयोजन 12 व 13 जनवरी को
देश भर के दिव्यांग बच्चों के अभिभावक जुटेंगे भिलाई में
भिलाई। स्नेह-एक एहसास राष्ट्रीय अभिभावक सम्मेलन का आयोजन 12 व 13 जनवरी को इस्पात नगरी भिलाई में होने जा रहा है। जैन भवन, सेक्टर- 6, भिलाई में ‘परिवार’ और ‘निएपीड’ संस्था द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अभिभावकों का यह राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर देश व प्रदेश की कई विशिष्ट हस्तियां भी दो दिन तक आयोजन में मौजूद रहेंगी।
स्नेह संपदा विद्यालय सेक्टर-8 के तत्वावधान में होने वाले इस सम्मेलन में अभिभावकों के लिए कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के माध्यम से अभिभावकों को मंदबुद्धि बच्चों के मानसिक विकास के तरीके बताए जाएंगे, जिससे कि वे समाज में आत्मनिर्भर बन सके। जिस तरह से सामान्य बच्चे की पहली पाठशाला परिवार होती है, उसी तरह मंद बुद्धि बच्चे की भी पहली पाठशाला परिवार ही होती है। मंद बुद्धि नौनिहाल भी बड़े होकर समाज में अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं, आवश्यकता सिर्फ इस बात की है कि उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाए।
कार्यशाला में अभिभावकों से उनके बच्चे की दिनचर्या व गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें बच्चे के विकास के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में बताया जाएगा। मानसिक दिव्यांग, मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोडऩे के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उठाए जा रहे ठोस और प्रभावी कदमों की जानकारी भी इस दौरान दी जाएगी। ऐसे बच्चों में ज्ञानात्मक व कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 2 दिनों के इस आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान एक्सपर्ट टीचर पढ़ाने, कौशल विकास करने के साथ ऑक्यूपेशनल व स्पीच थेरेपी से उनकी दिव्यांगता का स्तर कम करेंगे। छत्तीसगढ़ में यह अपने तरह का सर्व प्रथम आयोजन होगा इस दौरान ‘परिवार’ एवं निएपीड संस्था के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहेंगे। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम से स्थानीय व राज्य स्तर पर दिव्यांग बच्चों के पालकों को इससे जोडऩे विशेष पहल की जा रही है।