छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दुर्ग संभाग के अध्यक्ष बने…डॉ मिर्जा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0029-540x470.jpg)
पत्रकारों में खुशी की लहर…
दुर्ग संभाग के चार जिला…दुर्ग, राजनांदगांव,खैरागढ,कबीरधाम के होंगे संभाग अध्यक्ष…मिला संगठन की बडी जिम्मेदारी
कवर्धा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई निर्मल सलूजा के सहमति से कवर्धा से डॉ मिर्जा को दुर्ग संभाग का अध्यक्ष का जिम्मेदारी देते हुए संघ के प्रति पत्रकारों के हित के लिए कार्य करने को कहा गया वही डॉ मिर्जा के अध्यक्ष बनने से कवर्धा में पत्रकारों में खुशी का लहर है लगातार डॉ मिर्जा को बधाई दे रहे हैं और एक नई ऊर्जा के साथ डॉ मिर्जा ने सब को साथ लेकर चलने की बात की वही डॉ मिर्जा ने कहा कि पत्रकार को कभी भी कोई भी परेशानी आता है तो जरूर उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे डॉ मिर्जा ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के प्रति आभार जताया और उनका भरोसा हमेशा कायम रखने की बात कहा… ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रादेशिक कार्यक्रम रायपुर में निरंजन धर्मशाला में आयोजित किया गया था जिसमें 1200 सौ पत्रकार छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए थे जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत एवं रायपुर सांसद सुनील सोनी राजेंद्र तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राजनंदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे साजा के पूर्व विधायक लालचंद बाफना उपस्थित थे।