छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अस्पताल के बाहर खड़ी कार में लगी आग


भिलाई। प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला में गायत्री हास्पिटल के पास आज एक खड़ी तवेरा कार में अचानक आग लग गई। लगभग 3 बजे भोर होने से पहले पुलिस की 112 पेट्रोलिंग टीम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, बताया जाता है कि गायत्री हास्पिटल के पास तवेरा वाहन क्रमांक सीजी 07 एमए 3716 रात से खड़ी थी। रात 3 बजे के आसपास कार के सामने हिस्से से आग की लपट उठता देख 112 पेट्रोलिंग टी ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल कम को दी। जहां से फायर ब्रिगेड को सूचित करने पर पहुंची टीम ने पानी का छिडक़ाव कर आग को बुझा दिया।