पांच दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रतिभागियों का होगा चयन, तैयार किए जाएंगे योग प्रशिक्षक

भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक वार्ड से दो प्रतिभागी जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष सम्मिलित होंगे का चयन योग प्रशिक्षक के लिए किया जाना है! समाज कल्याण विभाग दुर्ग ने पांच दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में पत्र जारी किया है !जिसमें नगर निगम के प्रत्येक वार्ड से 2 प्रतिभागी का चयन किया जाना है भिलाई निगम क्षेत्र में 70 वार्ड है जिसमें से 140 प्रतिभागी योग प्रशिक्षण के लिए चयनित किए जा सकते हैं! भिलाई के शहरवासी योग प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नगर निगम भिलाई, मुख्य कार्यालय सुपेला के महिला एवं बाल विकास विभाग मे अजय शुक्ला के पास आवेदन कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी उनसे प्राप्त कर सकते हैं! छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में योग प्रशिक्षक तैयार करने के पश्चात अब द्वितीय चरण में नगरीय क्षेत्रों में योग प्रशिक्षक तैयार करने के लिए पत्र जारी कर दिया है! चयनित प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा! प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऐसे लोग जो योग के प्रति रुचि एवं पूर्व से जानकारी रखते हैं एवं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 38 वर्ष आयु वर्ग समूह की है उन्हें चिन्हाकन कर मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण के लिए सम्मिलित किया जाना है! भिलाई के लिए पांच दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर 11 से 15 नवंबर 2019 संभावित तिथि निर्धारित की गई है! योग में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह अच्छा अवसर है! विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन भी किया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़ते है! योग अब लोगों के दिनचर्या का हिस्सा बनते जा रहा है योग के गुर को बारीकी से सीखने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता से इनकार नहीं किया जा सकता! प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एक कुशल प्रशिक्षक अपने योग ज्ञान को प्रसारित कर सकता है जिससे दूसरे लोग भी योग की बारीकियों से अवगत हो सकते हैं!