कवर्धा

नाबालिक को बहलाकर भगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे दशरंगपुर का मामला

कवर्धा छत्तीसगढ़ पुलिस चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम के अपराध क्रमांक 134/ 2023धारा 363 366 376(2) nआईपीसी ,6 पा.एक्ट के आरोपी मिलन बघेल पिता सुखचंद बघेल उम्र 20 साल ग्राम बरबसपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली को
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव अपपुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर द्वारा जिले में घटित अपराध को कम करने के लिए सभी थाना चौकी को अपराधियों मैं अंकुश आने लगाने हेतु ,अपराध घटित मामलों का जल्द निराकरण करने निर्देशित किया गया था ,के मार्ग निर्देशन में चौकी प्रभारी सुश्री शांत लकड़ा के द्वारा टीम गठित कर हैदराबाद रवाना किया गया था हैदराबाद सेआरोपी को व नाबालिक लड़की को बरामद कर चौकी लाया गया व न्यायिक रिमांड में आरोपी को जेल भेजा गया! इस कार्यवाही में विशेष रूप सहायक उप निरीक्षक रूपराम पट्टाबी प्रधान आरक्षक बुधमल ध्रुव महिला आरक्षक रूप सरोज आरक्षक मनोज लहरे, तीरथ साहू,प्रताप चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा!

Related Articles

Back to top button