परिवर्तन यात्रा मुंगेली पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत कर भाजपा नेताओं ने हुंकार भरते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की

मुंगेली – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर से निकाली गई परिवर्तन यात्रा मुंगेली नगर पहुंची। सर्वप्रथम ग्राम कंतेली ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,इसके पश्चात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा परिवर्तन यात्रा का स्वागत देवरी से मोटर सायकल रैली के रूप में यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। नगर में पहुँचने पर बाबा गुरु घासीदास जी चौक दाऊपारा,आशीष ढाल,नया पूल,पाठकपारा अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय ,भगवान श्री परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड, मलाई घाट स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी वाटिका,माँ परमेश्वरी चौक,महाराणाप्रताप चौक पड़ाव होकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत द्वार से प्रवेश के बाद सभा स्थल तक सभी अतिथियों को भारत माता की जयघोष के साथ मंच तक ले जाया गया।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपने अंदाज में भाषण देते हुए सभी से अपील कि शराब,चावल ,रेत, पीएससी,गौबर सहित जगहों पर भूपेश सरकार ने सिर्फ घोटाला ही किया और धान खरीदी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2600 रू जो ये कांग्रेस सरकार दे रही है उसमें से 2200 रू केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दे रही है और कांग्रेस 400 रू को भी सरकार किस्तों में कर्ज लेकर दे रही है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हर तरफ विकास हो रहा था आज कल सभी सरपंच अपने पंचायतों में विकास कार्य के लिए भटक रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष एवं जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि आप सभी की इतनी ज्यादा उपस्थिति ही प्रदेश में सरकार परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है, यह उत्साह और आप सभी के जोश को देखकर यह पूरे विश्वास के साथ बोलता हूं कि मुंगेली में फिर से भाजपा का विधायक और प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी। आप सभी के ईच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि अब तो गांवों में हमारी माताएं भी बोलने लग गई है अब नई सहिबो बदल के रहिबो कांग्रेस सरकार ल बदल के रहिबो।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल बिहारी वाजपेयी ने इसलिए बनाया था की यहां का सर्वांगीण विकास हो, प्रदेश में भाजपा सरकार की सरकार जब तक रही तब तक अटल जी के सपनों पर काम भी हुआ लेकिन छत्तीसगढ़ वासियों को झूठ बोलकर कांग्रेस की ये जो सरकार चल रही है उसमें सिर्फ घोटाला ही हो रहा है।
प्रदेश के जो युवा मेहनत करके पीएससी की तैयारी करते हैं उसमें भी इन्होंने फर्जी भर्ती कर दी जिसे कोर्ट ने अपना फैसला देकर सरकार की करनी को उजागर कर दिया है। कांग्रेस के लोग भूपेश है तो भरोसा है कहते हैं जबकि भूपेश बघेल ने हर जगह भ्रष्टाचार परोसा है। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले दिन से गरीब, आदिवासियों और पिछड़ों सहित सभी वर्गों का विकास किया है चाहे सभी का बैंक एकाउंट खोलने की बात हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि या कोरोना काल में सभी का टीकाकरण सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आधारित विकास नरेन्द्र मोदी की सरकार कर रही है। संचालन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला ने तथा आभार जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने किया। इससे पूर्व कंतेली देवरी से युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर एवं अमितेश आर्य के नेतृत्व में युवामोर्चा ने लगभग 500 मोटर सायकल के साथ रैली निकाल कर स्वागत किया। आमसभा में बड़ी संख्या में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के नागरिक व मुंगेली नगर,मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा मण्डल व जरहागांव मण्डल के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे