सांसद राहुल गांधी बिलासपुर में आयोजित ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में हुए शामिल ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का किया शुभारंभ ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ के 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र का किया वितरण। ‘‘प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना‘‘ के एक लाख हितग्राहियों को 25 हजार रूपए के मान से प्रथम किश्त की राशि का वितरण।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/परसदा (भरनी)
‘‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना‘‘ के 500 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपए की राशि का हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरण।
स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ।
नगरीय क्षेत्रों में 1117 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का हुआ वितरण।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है। महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ा है और उन्हें आत्मबल मिला है।
ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का संचालन किया जा रहा है, इसके माध्यम से राज्य के हजारों समूह की लाखों महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।
सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन देते हुए पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि आज हमारी महामाया माता और बिलासा दाई की धरती में आवास न्याय योजना के मुख्य अतिथि के रूप सांसद राहुल गांधी जी यहां आए हैं। आज प्रदेश में उनके हाथों प्रदेश की चौथी न्याय योजना लागू होने जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप जिन लोगों का नाम गरीबी रेखा में छूट गया है ऐसे बेघर लोगों को आवास देने के लिए हमने इस योजना का शुभारंभ किया।