नवजोत सिंह सिद्धू के पास है ऐसी SUV, जिसे PM मोदी भी करते हैं पसंद
सबका संदेश न्यूज नई दिल्ली, ऑटो डेस्क- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 20 अक्टूबर, 1963 को पटियाला पंजाब में जन्मे नवजोत सिंह सिद्धू ने 1983 में टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने शेर और शायरी के लिए मशहूर सिद्धू ने 2004 में राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी से और बाद में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। फिलहाल सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं। आज हम आपको नवजोत सिंह सिद्धू के जन्मदिन के मौके पर उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो उनके बेड़े में शामिल हैं।
टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser)
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें 4461 cc का V8 डीजल इंजन है जो कि 195 Kw की पावर और 650 nM का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड इंजन से लैस ये एसयूवी काफी पावरफुल है। 7 सीटर वाली इस एसयूवी में 93 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। कीमत की बात करें तो Toyota Land Cruiser की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.46 करोड़ रुपये है।
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें Mini Cooper में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 192 Hp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें Mini Cooper की एक्स शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें Toyota Fortuner में 2755 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3400 Rpm पर 177 Ps की पावर और 1400-2600 Rpm पर 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Toyota Fortuner की एक्स शोरूम कीमत 27,83,000 से 33,60,000 रुपये है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-7580804100/9425569117