छत्तीसगढ़
अब हर परिवार को मिलेगा सस्ता राशन – चंदन कश्यप

कोंडागाँव। नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सोनाबाल, विकास खंड कोंडागाँव में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चंदन कश्यप जी ने सोनाबाल के 550 एवं पोलंग के 228 नवीन राशनकार्ड कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार के मंशानुरूप अब हर परिवार को सस्ता राशन मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में सालिक राम बघेल विधायक प्रतिनिधि, राजेन्द्र साहू, वरुण सेठिया, देवेंद्र कोर्राम, जगेंद्र नाग, मनोज सेठिया, सुखराम पोयाम, रघुराम सेठिया, शिव कोर्राम एवं समस्त कांग्रेस पदाधिकारी/कार्यकर्ता व ग्राम सोनाबाल, पोलंग के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।