डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना संदिग्ध 2 मरीजों को परपा पुलिस ने धर दबोचा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जगदलपुर- डिमरापाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना संदिग्ध 2 मरीजों को परपा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की टीम ने इन दोनों संदिग्धों को सुकमा जिले के एर्राबोर में पुलिस द्वारा लगाए गए एमसीपी नाके से पकड़ा है। दरअसल आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए यह दोनों संदिग्ध आंध्र प्रदेश के मैलावरम जिला विजयवाड़ा के रहने वाले हैं। और दोनों किसी काम से छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आए हुए थे । संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने इन्हें डिमरापाल अस्पताल में कोरोना जांच के लिए भेजा था। जिसके बाद डॉक्टरो ने इनका ब्लड सैंपल लेकर रिपोर्ट आते तक इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा था। लेकिन 25 अप्रैल की रात को दोनों ही शख्स मौका देखकर डिमरापाल अस्पताल से फरार हो गए। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी सुबह पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लगातार इनकी खोजबीन कर रही थी। और इनकी तलाश में सुकमा जिले की ओर रवाना हुई पुलिस की एक टीम ने इन्हें एर्राबोर में लगाए गए एनसीपी में दोनों ही संदिग्धों को धर दबोचा। आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए इन संदिग्धों में एक का नाम बी. वैंकेया है और दूसरे शख्स का नाम रामाकृष्णा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पर धारा 188 ,259, 270, 427 और 34 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। वहीं अब तक इन दोनों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।राजा धुर्वे की खबर
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100