खेल के दूसरे दिन लीग मैच में दुर्ग जोन ने किया बेहतर प्रदर्शन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । दिनांक 20/10/ 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुधराम मरकाम, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी रामेश्वर राव, जिला परियोजना अधिकारी संजय राठौर, कला संयोजक राजेंद्र राव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद हुसैन अंसारी, सहायक ब्यायाम प्रशिक्षक राजेश नेताम, संयोजक शास्त्री संगीत समिति अनूप विश्वास, मंच सज्जा निर्देशक वेंकट राव की उपस्थिति में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस महात्मा गांधी हाई स्कूल मैदान में खेले जाने वाले बालिका वर्ग टेनिस बॉल प्रतियोगिता क्रिकेट का पहला मैच बिलासपुर विरुद्ध रायपुर के मध्य मैच खेला गया। रायपुर जोन पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 रन बनाए। जवाब में बिलासपुर की टीम 48 रन पर सिमट गये। इस प्रकार रायपुर ज़ोन12 रन से विजयी रहा।
दूसरा मैच दुर्ग विरुद्ध कबीरधाम के मध्य संपन्न हुआ। दुर्ग पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। जवाब में कबीरधाम के टीम ने 68 रन ही बना पाए। इस प्रकार दुर्ग 13 रन से विजई हुआ। तीसरा मैच बस्तर विरुद्ध राजनांदगांव के मध्य खेला गया। बस्तर ज़ोन पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाकर राजनांदगांव टीम को 97 रन का लक्ष्य दिया। राजनांदगांव 97 रन का पीछा करते हुए कुमारी कुसुम हैट्रिक विकेट लेकर 10 रन बनाये। जो उनका बेहतरीन प्रदर्शन था। परंतु कुमारी कुसुम अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस प्रकार बस्तर 44 रन से विजयी रहा। चौथा मैच बिलासपुर जांजगीर के मध्य खेला गया। जांजगीर पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन ही बना पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए बिलासपुर की टीम 09 विकेट से मैच जीत लिया। पांचवा मैच जसपुर और कांकेर के मध्य संपन्न हुआ जसपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 65 रन ही बना पाए। जवाब में कांकेर की टीम 38 रन ही बना पाए। इस प्रकार 27 रन से जसपुर जोन विजई घोषित किया गया। छठवां मेच दुर्ग सरगुजा के मध्य खेला गया, जिसमें दुर्ग पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन 109 रन बनाए। जवाब में सरगुजा की टीम ने केवल 39 रन ही बना पाए। इस प्रकार दुर्ग बेहतरीन 70 रन के बदौलत विजय हासिल किया।
समाचार लिखे जाने तक कोंडागांव विरोध राजनांदगांव के मध्य पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें कोंडागांव की टीम राजनांदगांव की टीम को 5 विकेट से हरा कर विजय हासिल कर लिया है। महात्मा गांधी हाई स्कूल मैदान में विशेष रुप से महेंद्र पांडे, विश्वनाथ पटेल, खगेश राम सिन्हा, भादू राम नेताम, श्यामलाल नेताम, रूपेश कुमार साहू ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक बी जॉन, सह संयोजक श्रीमती मंजू मिश्रा, पवन कुमार साहू, बीरेंद्र दीवान ने विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही साथ आज के मैच के अंपायर शिवलाल, दुर्गेश्वर कुलदीप, सानू मारकंडे, शशिकांत, सुनील देवांगन, नितेश, बलराम यादव, जय किसान मारकंडे का भी विशेष सहयोग मिला।