छत्तीसगढ़

सफाई कर्मियों के लिए हेल्थ कैंप, 530 कर्मियों की जांच। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया जा रहा आयोजन।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बिलासपुर नगर पालिक निगम के सभी सफाई कर्मियों के लिए नगर निगम द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब तक 530 सफाई कर्मियों के सेहत की जांच की गई है। बुधवार को मोपका गोठान में आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में उपस्थित महापौर रामशरण यादव ने कहा हमें स्वस्थ्य और पूरे शहर को स्वच्छ रखने की महती जिम्मेदारी हमारे सफाई मित्र उठाते हैं, उनके बेहतर स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी है और यहीं हमारी प्राथमिकता है।
बारिश में, ठंड में गर्मी में किसी भी मौसम में सफाई मित्र कचरे और गंदगी के ढेर में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करते है, इस सेवा के लिए हर नागरिक सफाई मित्रों के प्रति कृतज्ञ है।

15 सितंबर से जारी स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा जागरूकता से संबंधित अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें सार्वजनिक स्थान, तालाब और बाजारों में सामूहिक रूप से साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
अभियान के सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत निगम के सभी जोन क्षेत्र और एसआरएलएम सेंटर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
शिविर में उचित परामर्श और आवश्यकता पड़ने पर दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा सफाई मित्रों का लैब टेस्ट भी किया जा रहा है। मोपका गोठान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से महापौर रामशरण यादव, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल, सहायक अभियंता संदीप श्रीवास्तव, सब इंजीनियर प्रीती कंवर एमएमयू प्रबंधक श्री गौरव यादव, राजेन्द्र यादव समेत कर्मचारी और सफाई मित्र उपस्थित रहें।

23 सितंबर को साइकिल रैली।।

शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उन्हें जोड़ने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा 23 सितंबर को साइकिल रैली “स्वच्छतम बिलासपुर” का आयोजन किया जा रहा है। विकास भवन नेहरू चौक से सुबह सात बजे रैली प्रारंभ होगी जिसका समापन छठघाट में किया जाएगा। साइकिल रैली में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों को टी शर्ट दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन के लिए https://forms.gle/hqC5qebUPmdnEKat6 लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button