छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर मंडल के जयरामनगर, लटिया और अकलतरा में ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली का कार्य किया जायेगा। ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली होने के बाद सेक्शन में एक साथ कई ट्रेनों का किया जा सकेगा परिचालन।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर :- दक्षिण पूर्व रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर, लटिया और अकलतरा में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को किया जायेगा। ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली रेल परिचालन की सिग्नलिंग व्यवस्था में आधुनिकिरण प्रणाली है। विभिन्न सेक्शनों में चरण बद्ध तरीके से लगाया जा रहा है‌ इस प्रणाली के लागू होने से एक ही सेक्शन में कई गाड़ियो को थोड़े अंतराल पर ही चलाया जा सकेता है जिससे कि सेक्शनों कि परिचालन क्षमता बढ़ जाती है एवं एक ही समय कई ट्रेनों को बिना विलंब से चलाया जा सकता है। इस सिस्टम में वर्तमान आधारभूत संरचना के साथ रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ जयगा।
रद्द होने वाली गाडियां*:-

  1. 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  2. 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  3. 23 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  4. 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  5. 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  6. 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को कोरबा से चलने वाली 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  7. 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  8. 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button