स्वच्छता पखवाडा के चौथे दिन स्वच्छ स्टेशन थीम पर चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – मंडल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में बिलासपुर मंडल में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 19 सितंबर 2023 को स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के सभी छोटे स्टेशनों पर स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक के आस-पास, रेलवे कालोनियों आदि में स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा गहन साफ सफाई अभियान चलाया गया।
अधिकारियो ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर प्लेटफॉर्मों कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई। साथ ही यात्रियों से स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करने एवं स्टेशन की स्वच्छता को बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। स्वच्छता की निगरानी को सीसीटीवी के माध्यम से सुनिश्चित किया गया। स्टेशन परिसर में उपलब्ध बोटल क्रासिंग मशीन का उपयोग करने के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर स्टेशन परिसर की सफाई भी की गई।