छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाडा के दूसरे दिन स्वच्छ संवाद व तीसरे दिन स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान सहित स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर :- भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाडा में प्रत्येक दिवस, थीम के अनुसार साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबन्धित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा में 17 सितम्बर को स्वच्छ संवाद 18 सितंबर 2023 को “स्वच्छ स्टेशन’ थीम पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाया गया। स्टेशनों पर साफ-सफाई का निरीक्षण और श्रमदान के साथ स्वच्छता अभियान चलाए गए।
बिलासपुर स्टेशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज, सीआरएसई (कोचिंग) वेदिश धुवारे तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह द्वारा स्वच्छता निरीक्षण किया गया। प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, केटरिंग स्टाल के साथ ही साथ पूरे स्टेशन परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस दौरान सफाई में उपयोग होने वाली मशीनों, बाटल क्रशिंग मशीन की उपलब्धता व वर्किंग स्थिति, डस्टबीनों एवं सामानों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई। स्टेशन प्लेटफार्म को गंदगी एवं प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की साफ-सफाई, नालियों की सफाई की गई तथा कचरों का निष्पादन किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। साथ ही यात्रियों से संवाद स्थापित कर यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडियों में स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया।
इसके अलावा पखवाड़ा के दूसरे व तीसरे दिन नामित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ संवाद व स्वच्छ स्टेशन थीम पर उसलापुर, रायगढ, चांपा, कोरबा, जांजगीर-नैला, शहडोल, अनूपपुर, अम्बिकापुर, उमरिया सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर श्रमदान व स्वच्छता अभियान चलाकर यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button