छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय रेसुब योग प्रतियोगिता का सफल समापन। देश भर से आए प्रतिभागियों की आरपीएफ बिलासपुर ने की मेजबानी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर : रेलवे सुरक्षा बल में बल सदस्यों की शारीरिक दक्षता एवं फिटनेस बनाए रखने हेतु अंर्तरमंडलीय, जोनल स्तरों पर विभिन्न खेलों का आयोजन कराया जाता है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अखिल भारतीय रेसुब योग प्रतियोगिता को संयोजित कराने की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को दिये जाने पर बिलासपुर मंडल द्वारा 14 सितम्बर को रेल सांस्कृतिक भवन में योग प्रतियोगिता का शुभारम्भ भवानी शंकर नाथ उप महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, बिलासपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें 14 रेलों एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल से आऐ 37 पुरूष एवं 11 महिला बल सदस्यों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।
योग प्रतियोगिता आयु वर्ग के नियमानुसार पुरूषों तथा महिलाओं की पॉंच श्रेणीयों (21-25 वर्ष, 25-30 वर्ष, 30-35 वर्ष , 35-45 वर्ष एवं 45 से अधिक) में आयोजित कराई गई। योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ प्रदेश योगसंघ के 06 सदस्यीय टीम द्वारा प्रतियोगियों के प्रर्दशन का ऑकलन एवं श्रेणीकरण किया गया।
16.09.2023 को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनव्वर खुर्शीद महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब एवं विशिष्ट अतिथि प्रवीण पाण्डेय मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेताओं को श्रेणी के अनुसार गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉंज मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफीयॉं प्रदान की गई।
दक्षिण रेलवे (चेन्नई) सर्वाधिक 05 मेडल लेकर विजेता तथा मध्य रेलवे (मुंबई) 03 मेडल के साथ उपविजेता रही। उत्तर रेलवे, दक्षिण पुर्व रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे एवं पुर्व रेलवे के प्रतियोगियों द्वारा 02-02 तथा दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के प्रतियोगियों ने 01-01 मेडल हासिल किया।
पुरस्कार वितरण पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ प्रदेश योगसंघ के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसी कडी में वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने पधारे अतिथियों को बतौर सप्रेम भेंट स्मृति चिन्ह भेंट किया। पश्चात सभी रेलों से आए प्रतियोगी एवं बिलासपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य, संगीत की प्रस्तुति देकर समापन कार्यक्रम को यादगार बनाया।
ज्ञात हो कि योग लोगों शारीरिक तथा मानसिक रूप से और मजबूत बनाता है । रेल सुरक्षा बल के विभिन्न प्रकार के कार्यों के मद्देनजर योग का अभ्यास और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, जिसे इस प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button