छत्तीसगढ़

बारिश के कारण कवर्धा के सड़कों में भरा पानी

कवर्धा। दो दिनों से लगातार हो रही रूक रुक बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कवर्धा शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर फैल जाता है।दो दिनों से हो रहे बारिश ने एक बार फिर नगर पालिका के व्यवस्थाओं की पोल खोल के रख दी है। आधा शहर पानी-पानी हो गया है। तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हो गए है,तो वहीं शहर की प्रमुख सड़कों में कई फीट तक पानी भर आया। इससे शहरवासियों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। बारिश की वजह से हाल-बेहाल है। वहीं बारिश ने नगरपालिका प्रशासन के सफाई को दावे को फेल करार दिया है। शहर के कई वार्ड तालाब में तब्दील हो गए हैं, वहीं निचली बस्तियों में रहने वालों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। जिससे दैनिक उपयोगी की सामग्री तक खराब हो गई है। पंडरिया में भी हरी नाला उफान पर है, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे 130 (बिलासपुर से कवर्धा) पूरी तरह बंद है। नदी-नालों के उफान पर होने के बावजूद बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें उफनते नाले वह यात्रियों से भरे बस को ले जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश

वही हालातो को देखते हुए कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिले में बीती रात हुई तेज मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य होते तक जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देश पर सभी संस्था प्रमुख को निर्देशित हुए कहा कि यदि किसी विद्यालय में बारिश के कारण पानी भर जाने के कारण बच्चो को बैठाने में या स्कूल आने में समस्या आ रही हो अथवा नदी नालों में पानी होने के कारण स्कूल के आवागमन में समस्या हो तो पानी के निकास होने तक विद्यालय में अवकाश घोषित किया जाए। किसी भी स्थिति में बच्चो को संकट में न डालें। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। इसकी जानकारी तत्काल व्हाटशेप के माध्यम से मुझे सूचित करे।

बारिश के कारण परेशानियों को देखते हुए जिला पुलिस ने भी लोगों से किया अपील

जिला पुलिस कबीरधाम सम्माननीय जिले वासियों से अपील करता है। कि भारी बारिश के कारण जिले में स्थित कई नदी नाले आदि अपने निर्धारित दायरे से काफी अधिक ऊंचाई पर बह रहे हैं। इन नदी नालों के किनारे सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित स्थानो पर पुलिस बल बैरिकेड के साथ लगाया गया हैं। तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में नदी, नाला, जलाशय से आम नागरिकों को दूर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। आप सभी सम्मानित जिले वासियों से आग्रह है, कि बहते नदी, जलाशय आदि के पानी में उतरने का प्रयत्न ना करें। यदि पुल/पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उसे पार करने का प्रयास न करें। तेज बहाव वाले नदी में स्नान करने, मछली पकाने, नदी में बहते लकड़ी आदि को निकालने का प्रयास न करें अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित पुलिस चौकी/थाना या कबीरधाम पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर- 94279192499 या डायल 112 पर कॉल करें।

Related Articles

Back to top button