भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आज सुबह फिर एक हादसा हो गया जिसमें
स्टील मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर से हॉट मेटल (पिघला हुआ लोह अयस्क) को
कास्टर तक ले जाते समय छलक कर नीचे गिर गया। इससे कारण वहां काम कर रहा
एक ठेका श्रमिक इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसे सेक्टर 9
हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 60 फीसदी
झुलसने के कारण कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टील मेल्टिंग शॉप में ठेका श्रमिक तुलसीराम
प्रजापति लिटिल रिफाइनिंग फर्नेस में काम करा था। यहां कन्वर्टर से हॉट
मेटल को कास्टर में ले जाते हैं। इसी समय रिफाइनिंग प्रोसेस किया जाता
है। आर्गन लॉन्चिंग के पाइप को लैंडल के समीप करीब 20 फीट दूर लेकर जाने
के दौरान लैंडल से हॉट मेटल छिटक कर तुलसीराम के हाथ और पैर पर गिर गया।
इससे तुलसीराम का चेहरा और दोनों हाथ पैर बुरी तरह झुलस गए। उसके बाद
तुरंत तुलसी को मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर
उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सेक्टर 9 के बर्न युनिट में रेफर कर
दिया गया।