
कवर्धा। नेशनल हाईवे 30 जबलपुर रोड़ ग्राम चिल्फी में एक युवक अपने बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया वही हादसे में युवक घायल हो गया जिसको चिल्फ़ी थाना के डायल 112 के मदद से उचित इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी में भर्ती कराया गया मिली जानकारी अनुसार चिल्फ़ी थाना के पैंथर वन डायल 112 को सी4 से सूचना मिला की नेशनल हाईवे 30 जबलपुर रोड में एक युवक अपने बाइक से ऑनियंत्रित होकर गिर गए हैं जो कि गिरने से घायल हो गए हैं की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 टीम में आरक्षक तोरण नेताम चालक दिनेश साहू घटना स्थल मौके पर पहुंचकर घायल हुए युवक बाबूलाल पिता कुंवर सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम दुलदुला को डायल 112 वाहन में बिठाकर उचित इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी में भर्ती कराया गया जहां घायल युवक का इलाज जारी है।