छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 24 घंटों के दौरान, सुरजपुर, कोरिया, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, गैरेला-पेंड्रा, मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गरियाबंद, दुर्ग, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोंडागांव बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर में रुक-रुककर बारिश हो सकती है।रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब जैसलमेर, शिवपुरी, रांची, दीघ से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 7.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और निकटवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है तथा अगले 24 घंटों के दौरान और अधिक चिह्नित होने तथा दक्षिण ओडिशा और उतरी आध प्रदेश तट से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।पूर्व-पश्चिम ट्रक अब दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण से लेकर बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और उससे सटे उत्तर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश झारखंड, उत्तरी ओडिशा में चक्रवात परिसंचरण तक स्थित है और औसत समुद्र तल से 31 किसी ऊपर तक फैली हुई है

Related Articles

Back to top button