रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन उपलब्ध, ऑपरेशन नारकोस अभियान व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्य।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन उपलब्ध, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते व ऑपरेशन अमानत अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण इस प्रकार है : –
ऑपरेशन नारकोस अभियान :-
ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत सीआईबी एवं टास्क टीम-1 रेसुब बिलासपुर के अधिकारी व बल सदस्यों को गश्त एवं चेकिंग के दौरान 02 व्यक्ति गाँजा लेकर ट्रेन से जाने वाले हैं। दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना-अपना नाम 1. टीकाराम बंछोर वल्द हल्लु प्रसाद बंछोर उम्र 52 वर्ष निवासी बस स्टैंड के पास तेजगढ़ थाना तेजगढ़ जिला दमोह (म.प्र.) 2. मनोहर साहू वल्द नन्द किशोर साहू उम्र- 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 375 तेजगढ़ थाना तेजगढ़ जिला-दमोह (म.प्र.) बताया। दोनों के पास रखे पिट्ठू बैग को चेक करने पर कुल 17 पैकेट वजन 06 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा मिला। इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेज तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बिलासपुर को सुपुर्द किए जाने पर जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। जप्त गांजे की कीमत 60,000/- आँकी गयी है ।
ऑपरेशन अमानत।।
(i) एक महिला यात्री द्वारा कोतमा केंपिंग ड्यूटि में तैनात बल सदस्यों को बताया गया कि प्रतीक्षालय के सामने सीट पर मोबाईल भूल कर बाहर चाय पीने चली गयी और आकर देखने से वह मोबाईल नहीं था। बल सदस्यों द्वारा खोजबीन के क्रम में उस मोबाईल नंबर पर फोन करने पर वह मोबाईल प्लेटफार्म पर मिल गया। इसके पश्चात जांच पड़ताल उपरांत उक्त मोबाईल महिला यात्री को सही सलामत सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 17, 000/ – बताया गया। यात्री के द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रेसुब को धन्यवाद दिया गया।
(ii) रेल मदद से सुनिक बिलासपुर द्वारा रेसुब पोस्ट रायगढ़ को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के एस-1 बर्थ नंबर 45 में एक यात्री का बैग छूट गया है। रायगढ़ पोस्ट द्वारा गाड़ी अटेण्ड कर उक्त बैग बरामद किया गया और इसकी सूचना यात्री को दी गयी। इसके पश्चात यात्री के परिजन रायगढ़ पोस्ट आने पर जांच पड़ताल उपरांत उक्त बैग सही सलामत सुपुर्द किया गया। जिसमें इस्तेमाली कपड़े थे जिसकी अनुमानित कीमत 700/- बताया गया। यात्री के परिजन द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रेसुब को धन्यवाद दिया गया।
(iii) गाड़ी संख्या 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस गोंदिया आगमन पर रेसुब पोस्ट गोंदिया के अधिकारी एवं बल सदस्यों को चेकिंग के दौरान बी-1 बर्थ नंबर 71 पर एक पिट्ठू बैग लेपटॉप सहित मिला। आसपास पूछताछ में किसी का नहीं होना पाकर रेसुब पोस्ट गोंदिया में जमा किया गया। कुछ देर बाद नागपुर से रेल मदद प्राप्त हुआ कि उक्त ट्रेन में उक्त कोच व बर्थ पर एक यात्री का लेपटॉप बैग छूट गया है। नागपुर में यात्री को बैग मिल जाने की जानकारी दी गयी। इसके पश्चात यात्री के गोंदिया पोस्ट आने पर जांच पड़ताल उपरांत उक्त बैग लेपटॉप सहित सही सलामत सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 35,000/- बताया गया। यात्री के द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए रेसुब को धन्यवाद दिया गया।