से 15 सितंबर तक जिले के सभी ग्राम एवं ग्राम पंचायतो में होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्थाई प्रतीक्षा सूची के शेष हितग्राही एवं छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 के आवासहीन परिवारों की पात्रता, अपात्रता का होगा प्रशिक्षण
कवर्धा, 12 सितम्बर 2023। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थाई प्रतीक्षा सूची के शेष हितग्राहियों एवं छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के आवासहीन परिवारों की पात्रता/ आपात्रता का परीक्षण करने के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित करते हुए कहा है कि निर्धारित तिथि में विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायतो में किया जाय। ग्राम सभा के गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल एवं निर्णय एप्प में एंट्री समय सीमा में किया जाए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त ग्रामों एवं ग्राम पंचायतो में 13 से 15 सितंबर तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसमे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची के शेष हितग्राहियो एवं छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के आवासहीन परिवारों के पात्रता का निर्धारण ग्राम सभा में किया जाएगा। ग्राम सभा का आयोजन और मॉनिटरिंग करने के लिए सभी जनपद पंचायत को निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं।