कवर्धा

बच्चों के अधिकार व संरक्षण के लिए पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

कवर्धा, 12 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी एवं महिला एवं बाल विकास आधिकारी श्री सीएल भुआर्य के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत गांगपुर में सरपंच, पंच एवं ग्रामवासी से मिलकर सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन वात्सल्य योजना बाल विवाह रोकथाम, बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम, बाल नशा, बाल अपराध, बाल श्रम एवं विभिन्न समस्याओ से ग्रसित बच्चों का देखने एवं संरक्षण के लिए जानकारी को विस्तार पूर्वक टीम के द्वारा दिया गया। बैठक के आयोजन में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग के सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महेश निर्मलकर परियोजना समन्वयक, रामलाल पटेल सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत गांगपुर के सरपंच श्री सूरूज लाल पटेल, पंचगण श्री रामचरण पटेल, तूके लाल पटेल, सुधु रामवती पटेल, बल्दू प्यारी  पटेल उपस्थित हुए साथ ही शाला प्रबंधन समिति के सदस्य मोहन पटेल, रामकुमार पटेल, शिव प्रसाद यादव एवं ग्रामवासी बैठक में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी दिए।

Related Articles

Back to top button