कवर्धाछत्तीसगढ़

युवा नेता आनंद सिंह की टिम की दिखी ताक़त हज़ारो युवाओं के साथ उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

युवा नेता आनंद सिंह की टिम की दिखी ताक़त हज़ारो युवाओं के साथ उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

कवर्धा,पंडरिया। सात सौ बाइक से अधिक गाड़ियो के साथ निकली बाईक रैली, डीजे,फ़ुल,माले,फटाको के साथ नारे से घंटों गूंज उठा नगर

पंडरिया में बीते दिन आयोजित हुई कांग्रेस की संकल्प शिविर में पहुँचे उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिहदेव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज़ का पंडरिया आगमन हुआ
जहां पंडरिया आगमन पर गांधी चौक में युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह की द्वारा आये अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया स्वागत के दौरान डीजे,आतिशबाजी,नारों के साथ अतिथियों का ऐतिहासिक स्वागत किया गया पूरे पंडरिया विधानसभा के कोने कोने से आये युवाओ ने टी.एस.बाबा ज़िंदाबाद,दीपक बैज़ ज़िंदाबाद,मोअकबर ज़िंदाबाद के साथ अपने चहेते युवा जिनके एक इसारे में हजारो युवा एकत्रित हुवे अपने नेता आनंद सिंह के ज़िंदाबाद के साथ स्वागत स्थल गांधी चौक से शिविर स्थल तक पहुँचे

आनंद सिंह की नेतृत्व व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष होरीराम साहू जी के उपस्थिति में टीएस बाबा एवं दीपक बैज के स्वागत में हज़ारो कार्यकर्ता सुबह से ही नगर पहुँच गये थे जहां युवा कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रभान कोशले,तेजस्वी चन्द्रवंशी,व एनएसयूआई अध्यक्ष सीतेस चन्द्रवंशी,ने नगर में बाइक रैली निकाली मुख्य बात यह दिखी की उक्त आयोजन के दौरान हजारो युवा आनंद सिंह के लिए जूझते दिखे वही आनंद सिंह ज़िंदाबाद के नारे से पूरे नगर में एक अलग सा माहौलहोल देखते बन रहा था

Related Articles

Back to top button