खास खबर
साउथ एशिया लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में ईशान खंडेलवाल को गोल्ड मेडल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230912-WA0010-780x470.jpg)
साउथ एशिया लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जो पाण्डुचुरी तमिलनाडु में संपन्न हुई है उसमे दुर्ग से हमारे युवा चेम्बर के महामंत्री आशीष खंडेलवाल का सुपुत्र ईशान खंडेलवाल को गोल्ड मेडल मिला है । अब वह एशिया चैंपियनशिप में भाग लेने दुबई जाने वाला है । आज ये चेन्नई बिलासपुर ट्रेन से दुर्ग पहुँचेगा , ट्रेन का दुर्ग पहुँचने का समय 11.55 का है । और भी बच्चे दुर्ग के मेडल लाये है , उनके प्रोत्साहन के लिए रेलवे स्टेशन में ट्रेन टाइम पे उनका स्वागत करने का निर्णय छत्तीसगढ़ चेम्बर के मैन इकाई , युवा विंग और महिला विंग द्वारा लिया गया है ।