छत्तीसगढ़

रेत खदानों के आबंटन हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ।।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिले अंतर्गत तहसील बिलासपुर के ग्राम पंचायत/ग्राम लोफंदी के खसरा नंबर 01 रकबा 20 हेक्टेयर, ग्राम पंचायत/ग्राम कछार खसरा नंबर 1344 रकबा 10 हेक्टयेर तथा मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत/ग्राम कुकुरर्दीकला खसरा नंबर 678/1 रकबा 11 हेक्टेयर क्षेत्र पर रेत खदान समूहों का आबंटन नये नियमों के तहत 05 वर्षाे की अवधि हेतु बंद लिफाफा में नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु बोली प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।
पूर्व में निविदा प्रस्तुत करने की तिथि 11 सितम्बर 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक रखा गया था। 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने के कारण उक्त तिथि को संशोधित कर दिनांक 20 सितम्बर को सवेरे बजे से शाम 4 बजे तक बोली स्वीकार की जाएगी।
रेत खदान आबंटन हेतु प्राप्त बंद लिफाफे को जिला स्तरीय समिति के समक्ष दिनांक 22 सितम्बर 2023 को सवेरे 10.30 बजे से मंथन सभाकक्ष कलेक्ट्रेट परिसर बिलासपुर में खोला जाएगा।
उक्त नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के तहत की जा रही है, जिसमें एक से अधिक बोलीदारों द्वारा समान न्यूनतम बोली होने की स्थिति में सफल बोलीदार का चयन लॉटरी पद्धति द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button