जल जीवन मिशन योजना के कार्याें का निरीक्षण करने पहुंचे सेक्टर एक्सपर्ट। कार्याें के प्रगति के संबंध में ग्रामीणों से की विस्तृत चर्चा। ग्राम जल स्वच्छता समिति को दिए आवश्यक निर्देश।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिले में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्याें का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के सेक्टर एक्सपर्ट डॉ. एसके कुलश्रेष्ठ एवं डॉ. शिशिर बसेर विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम मोढ़े, पण्डाकांपा, चनाडोंगरी एवं समडील के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कार्याें के प्रगति के संबंध में ग्रामवासियों से विस्तृत जानकारी ली गई। निर्माणाधीन पानी टंकी एवं निर्मित एफएचटीसी का निरीक्षण किया गया। जल बहनियों से जल गुणवत्ता के संबंध में जानकारी तथा ग्राम पंचायत विद्यमान फिल्ड टेस्ट किट से मौके पर जल गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। योजना के कार्य पूर्ण होने के उपरांत योजना के सफल संचालन संधारण हेतु ग्राम जल स्वच्छता समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन अभियंता यूके राठिया, एसडीओ अरूण भार्गव, सब इंजीनियर एसपी साकेस, पीएन मिश्रा, केमस्टि आशीष डोंगरे, जिला समन्वयक आशीष सिंह ठाकुर, आईएसए के प्रतिनिधि गोविंद चंद्राकर उत्पल एवं टीपीआई ग्रीन डिजाईन से सुनील खरे उपस्थित थे।