स्वीप के तहत शैक्षणिक संस्थानों में होगा पोस्टकार्ड अभियान।।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी महाविद्यालयों एवं शालाओं में 21 सितंबर को पोस्टकार्ड एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान में संस्था के छात्र-छात्राएँ अपने माता-पिता को आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु पोस्टकार्ड एवं पत्र लेखन लिखेंगे। उक्त पत्र लेखन पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता को घर जाकर यह पोस्टकार्ड सौपेंगे एवं माता-पिता से मताधिकार के प्रयोग के संबंध में शपथ पत्र प्राप्त करेंगे।
मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियाँ निर्धारित की गई है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ पोस्टकार्ड लेखन वाली संस्थाओं, सर्वाधिक शपथ पत्र उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं, कार्यक्रम की सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स एवं सर्वश्रेष्ठ वीडियोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ मीडिया कवरेज एवं सोशल मीडिया में अपलोड किए गए सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स और वीडियो के लिए पुरस्कार दिये जाएंगे।