छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सत्संकल्प समिति की हुई बैठक, सिविक सेंटर में बनेगा शौचालय, नि:शुल्क करेंगे लोग उपयोग

भिलाई। सत्संकल्प समिति की बैठक शुक्रवार को समिति के सेक्टर-6 ई मार्केट स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया कि समिति अपने सेवा कार्यों का विस्तार करते हुए सिविक सेंटर मैदान में एक सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण कराकर उसका नि:शुल्क संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए काम लगभग पूर्णता की ओर है।

प्रमोद ने बताया कि सिविक सेंटर जैसी जगह भिलाई की शान है और लोग बहुत तैयार होकर वहां पहुंचते हैं ऐसे में अगर साधारण शौचालय बनाया जाता है तो वहां लोग गंदगी या उसके ठीक व्यवस्थित ना दिखने के कारण इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसीलिए एक शानदार और साफ सुथरा शौचालय समिति के द्वारा निर्मित कराकर नि:शुल्क उपयोग के लिए समिति कार्य कर रही है।

समिति को अगर इस सेवा कार्य के लिए किसी प्रकार का सहयोग समाज द्वारा दिया जाता है तो यह अपेक्षित है। हेमन्त सिंह ने कहा कि समिति ऐसे ही कई कार्य लगातार बिना किसी सरकारी सहयोग या मदद के कर रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिक क्लब का संचालन भी एक है। समिति के अधिवक्ता और समाजसेवी सतीश त्रिपाठी ने बताया कि समाज में गोष्ठियों और अन्य कई गतिविधियों के माध्यम से जनजागरण के साथ सेवा का अतुलनीय कार्य सत्संकल्प समिति द्वारा किया जा रहा है जो की अनुकरणीय है। आम सभा का आयोजन होटल अमित पार्क में 21 अक्टूबर को किया जा रहा है। जिसमें सभी सदस्यों को भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। बैठक में अंकुश महाजन, श्याम दीवाले, शहाना हुसैन, निधि सिंह, निधि अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, अनीता, श्रृष्टि भोई, सूरज वर्मा, लक्ष्मी, गिरेंद्र, अशोक चरडे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button