छत्तीसगढ़

दुकानों से अतिरिक्त पुस्तकें खरीदने नहीं दिए आदेश : जिला शिक्षा अधिकारी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों के बच्चों के लिए सिलेबस से बाहर की किताबें खरीदने संबंधी निर्देश देने से साफ इंकार किया है।
उन्होंने इस संबंध में प्रकाशित खबर का खण्डन करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को पाठ्यक्रम के अनुसार आवश्यक पुस्तकें निःशुल्क प्रदान की जाती हैं और पाठ्यक्रम से अतिरिक्त पुस्तक खरीदने हेतु किसी भी प्रकार का निर्देश जारी नहीं किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक ने प्रकाशित समाचार को भ्रामक बताते हुए स्पष्ट किया है कि इस कार्यालय के द्वारा किसी भी फर्म से पुस्तक क्रय करने हेतु निर्देश नहीं दिया गया है। साथ ही प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि शासन के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा बाजार से पुस्तक अथवा अन्य सामग्री क्रय करने हेतु पालकों एवं बच्चों के उपर अनावश्यक दबाव न बनाया जायें।

Related Articles

Back to top button