मूलभूत समस्याओं को लेकरन निगम आयुक्त ब्यास से मिले निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह
मूलभूत समस्याओं को लेकरन निगम आयुक्त ब्यास से मिले निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/09/pc-daya-singh-780x470.jpg)
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
कहा 15 सितंबर तक निगम नही देगी ध्यान तो भाजपा देगी निगम मुख्यालय के
सामने महाधरना
समस्याओं के 18 बिन्दुआं और भ्रष्टाचार का 18 प्रतिशत कमीशन रहेगा मुख्य मुददा
भिलाई। खुर्सीपार लक्ष्मीनारायण वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के उप नेता
प्रतिपक्ष दया सिंह ने आयेाजित पत्रवार्ता में कहा कि भाजपा के नेताओं की
मौजूदगी में पूर्व में आम जनता की समस्याओं को लेकर हमने 18 बिन्दुओं को
लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया था लेकिन समस्याओं को नगर निगम के
अधिकारियेां ने अनदेखा किया। आज पुन: निगम आयुक्त रोहित व्यास से मिलकर
हमने आम जनता की मूलभूत सुविधाओं संबंधित 18 बिन्दुओं व 18 प्रतिशत का जो
निगम में कमीशन का खेल चल रहा है, इसको लेकर जल्द से जल्द निगम समस्या हल
करें नही तों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 15 सितंबर के बाद
महाधरना जो कि आम जनता के साथ साथ माताएं बहने व भाजपा के दिग्गज नेताओं
की मौजूदगी में कभी भी दिया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रशासन
की होगी। श्री दया ने आगे कहा कि रोड,बिजली, पानी के अलावा निगम क्षेत्र
में अवैध प्लाटिंग बडै पैमाने पर फल फूल रहा है, निगम के अधिकारी कहते
हैं कि हम लगातार अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही कर रहे है और करने वालों पर
एफआईआर भी दर्ज करा रहे हैं, लेकिन वह कहीं नही दिख रहा है। भाजपा
पार्षदों को एक अपने वार्ड में खराब बल्ब लगाने केलिए भी जोन अध्यक्षों
के सामने गिडगिडाना पढ रहा है। राज्य सरकार व निगम की शहर सरकार भाजपा के
पार्षदों के साथ सौतेल व्यवहार कर रहा है। खुर्सीपार के जोन कार्यालय की
जोन अध्यक्ष पिल्ले मेडम कहती है कि सौ रूपये के बजट के लिए भी हमें
परमीशन लेना पड़ता हेै, हमारे पास बजट नही है। राज्य सरकार का खजाना क्या
खाली हो गया है? ठेकेदारों का बूरा हाल है, अधिकारियों द्वारा जो कमीशन
का दर 18 प्रतिशत था वह बढकर 20 प्रतिशत हो गया है। ठेकेदार के उपर
कांग्रेस नेताओं और अफसरों का इतना दबाव है कि वह शहर में विकास के काम
तो करा रहे हैं, लेकिन अगला पिछला भुगतान के लिए ठेकेदार सिर्फ और सिर्फ
निगम में चक्कर लगाकर अपना चप्पल घिस रहा है। ठेकेदार काफी भयभीत है,
ठेकेदार और भाजपा कार्यकर्ता मिलकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को उखाड़
फेंकेेंगे। सेक्टर 4 में जो पानी टंकी गिरी है, वहां की जनता पानी को
लेकर त्राहि त्राहि मची है, वहां भाजपा पार्षद ईश्वरी नेताम और शकुंतला
साहू द्वारा पानी का टैँकर मांगने पर उनके साथ दुव्र्हहार व सौतेला
व्यवहार किया जा रहा है, आखिर ये किस तरह की सरकार चल रही है। हमने इस
संबंध मे ंआयुक्त से भी बात कही है, तो उन्होंने कहा कि पानी टंकी मामले
में निगम व बीएसपी प्रशासन मिलकर काम कर रहा है। 20 प्रतिशत कमीशन का
बंदरबाट कर कांग्रेस नेता अपने चहेते लोगों व अधिकारियों को लाभ दिला रहे
हैं। मैँ शहर सरकार से पूछना चाहता हूं कि विकास की चिडिय़ा कहा है? निगम
के अधिकारियों को कुछ भी काम बताओं तो उनके कानों में जूं नही रेंगती। इस
बार हमारे महाधरना में मूलभूत सुविधाओं की मांग के अलावा भ्रष्टाचार बड़ा
मुद्दा रहेगा। पत्रकारवार्ता में उनके साथ मनोज तिवारी, गौरव, विनोद
गुप्ता व प्रशांत मौजूद थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715