छत्तीसगढ़
रामधनी संकीर्तन झूला में शामिल हुए योगेश्वर चंद्राकर

कुंडा,ग्राम घोरपेंड्री एवं पेंड्रीकला में रामधुनी संकीर्तन कार्यक्रम,मे,स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर,योगेश्वर चन्द्राकर रामधूनी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूजा ,अर्चना करके ग्राम वासियों एवं पंडरिया विधानसभा वासियों की सुख समृद्धि की कामना कियाऔर अपने उद्बोधन में कहा,कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है की सर्व धर्म संभाव की सिद्धांत को परिलक्षित करती है हमारे शास्त्रों और वेदों में भी कहा गया है की -सनातनमेनमहुरुताद्या स्यात पुनण्रव् ।
वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है ग्राम घोरपेंड्री में फल वितरण एवं ग्राम पेंड्रीकला में 1100 रुपए सहयोग राशि के रूप में भगवान के चरणो में समर्पित किए अवसर पर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे