छत्तीसगढ़

श्री अखण्ड राम सप्ताह सेवा समिति बिल्हा द्वारा राम सप्ताह चौक में श्रीराम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक धरमलाल कौशिक व मस्तूरी विधायक श्रीकृष्ण मूर्ति बांधी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – बिल्हा के प्रसिद्ध राम सप्ताह मंदिर जो 80 वर्ष पूर्व निर्माण किया गया था जिसका आज नवीन भव्य मंदिर श्रीराम दरबार के रूप मे हमारे आराध्या प्रभु श्रीराम सीता माता लक्ष्मणजी का साथ ही मुख्य द्वारा वीर बजरंग बली जी का विधि वत प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापना किया गया।
श्री राम दरबार के निर्माण में विधायक धरमलाल कौशिक व सांसद एवं समिति के सदस्यों, नगर वासियों के सहयोग से किया गया।
धरमलाल कौशिक ने नगर वासियों को बधाई दिया ।
आप सब के सहयोग से यह राम दरबार का निर्माण हुआ और 2024 मे अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का लोकार्पण होने वाला है हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

Related Articles

Back to top button