छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दीपावली करीब आते ही अब बाजारों में बढने लगी है भीड़

चोरी और उठाईगिरी को रोकने कीजा रही है अतिरिक्त पुलिस की तैनाती

सीसीटीव्ही कैमरे से भी होगी निगरानी, सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाई अलग रणनीति

भिलाई। दीपावली का त्यौहार अब महज 9 दिन ही रह गया है, इसके कारण अब शहर के बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। दीपावली की खरीददारी के लिए लोग बाजार का रूख करने लगे हैं। इसके चलते भिलाई-दुर्ग के सभी बाजारों में इन दिनों रौनक देखते बन रही है। दीपावली खत्म होने तक यह भीड़ हर साल की तरह इस साल भी चोर उचक्कों के निशाने में रहेगी। पुलिस के पुख्ता सुरक्षा इंताजामात के बाद भी एक दुक्का चोरी, उठाईगिरी की घटनाएं हो ही जाती है। त्योहार के समय पर्स, मोबाइल या ज्वेलरी चोरी की शिकायतें साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस पर लगाम कसने सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को बाजार में तैनात रखा जा रहा है। इसके अलावा सभी व्यवसायियों से पुलिस ने अपने संस्थान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के एंगल को लेकर निर्देशित किया है। व्यवसायियों से यह भी कहा गया है कि कैमरे के फुटेज का हर दिन वे अवलोकन करे और इसमें किसी संदिग्ध तत्व का फुटेज नजर आने पर उसकी जानकारी संबंधित थाने में अथवा बाजार में तैनात पुलिस वालों को तत्काल दिया जाए। इस त्योहारी भीड की सुरक्षा के साथ ही लूट और चोरी जैसी वारदातों को रोकने पुलिस ने इस साल भी रणनीति को अमलीजामा पहना दिया है। शहर के प्रमुख बाजारों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा रही है। क्योंकि दीपावली की खरीददारी के लिए लोग घर से अच्छी खासी रकम लेकर निकलते हैं। ऐसे लोगों को मौका मिलते ही शिकार बनाने के मकसद से असामाजिक तत्वों की सक्रियता भी बाजारों में बढ़ जाती है। त्योहार की खरीदी करने बाजार आने वालों के साथ लूट, चोरी, पाकिटमारी अथवा ठगी जैसी वारदात को रोकने पुलिस ने भी कमर कस ली है।

एसपी प्रखर पांडेय के निर्देश तथा एएसपी शहर रोहित झा के नेतृत्व में भिलाई-दुर्ग के तीनों सीएसपी ने अपनी-अपनी अधिकार सीमा के थानेदारों को एलर्ट कर दिया है। इसके अलावा व्यापारियों से सीसीटीव्ही कैमरे को दुरुस्त रखने कहा गया है। भिलाई के जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, आकाशगंगा, सुपेला मार्केट, सिविक सेंटर, सेक्टर-6 ए मार्केट सहित टाउनशिप के अन्य मार्केट और दुर्ग के इंदिरा मार्केट, सराफा बाजार, शनिचरी बाजार आदि में अतिरिक्त पुलिस जवानो को तैनाती चौक चौराहों पर की गई है। इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस की टीम संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं।

गौरतलब रहे कि दीपावली के त्योहार से पखवाड़े भर पहले ही खरीददारी शुरू हो जाती है। त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आते जाता है, बाजारों में भीड़ बढऩे लगती है। 25 अक्टूबर को धनतेरस और 27 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन के साथ दीपावली मनाया जाएगा। धनतेरस पर लोग खरीदी को शुभ मानते हैं। यह परंपरा बन चुकी है। लिहाजा उस दिन भारी भीड़ उमड़ती है। भीड़ से बचने के लिए अभी से लोग बाजार पहुंचकर अपने पसंद के जेवरात, इलेक्ट्रानिक, फर्नीचर, आटो मोबाइल आइटम की एडवांस बुकिंग करवा रहे है। इनमें से अनेक ग्राहक साथ में नकद रकम लेकर बाजार पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों के साथ लूट या धोखाधड़ी जैसी वारदात होने की संभावना बनी रहती है।

त्योहार के दौरान बाजारों में उमडऩे वाली भीड़ का फायदा उठाने पेशेवर चोर और पाकिटमारो की सक्रियता भी बनी रहती है। इसके लिए सभी थानों में पदस्थ पुराने अनुभवी पुलिस कर्मचारियों को सादी वर्दी में इलाके के पेशेवर चोर उचक्कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पलिस ने खरीदी करने बाजारों में आने वालों से भी सतर्कता बरतने के साथ ही संदिग्ध तत्वों की जानकारी वहां पर तैनात पुलिस के जवानों को तत्काल देने की समझाइश दी है।

Related Articles

Back to top button