Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
खास खबरछत्तीसगढ़

तेज बारिश ने पूरे भिलाई में बरपाया कहर,आकाशगंगा पानी से से हुआ लबालब,

तेज बारिश ने पूरे भिलाई में बरपाया कहर,आकाशगंगा पानी से से हुआ लबालब,


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Bhilai
लाखों रूपये के इलेक्ट्रानिक्स का सामान हुआ बर्बाद,
जब पत्रकारों के कार्यालय का ये हाल तो शहर का क्या हाल होगा,लगाया जा
सकता है अंदाजा
भिलाई। आज सुबह से हुई तेज बारिश ने पूरे शहर में कहर बरपाया दिया।
नालिया जाम होने के कारण पूरे शहर में व शहर के व्यवासियक एरिया में भारी
पानी भर गया जिससे आकाशगंगा सहित अन्य क्षेत्रों के दुकानों में घुटने भर
पानी भर जाने से लाखों रूपये के इलाक्ट्रानिक्स सामानों का नुकसान हो
गया। इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानों के अंदर तो 150 से अधिक फ्रिज, वाशिंग
मशीन और माइक्रो वेब तैरते मिले।
दुकान में पानी भरने से दुकान संचालक परेशान है। उसका कहना है कि जल भराव
से उसे भारी नुकसान हुआ है। वहीं सुपेला, कोसानाला सहित टाउनशिक के
सेक्टर दो व सेक्टर 6 सहित अन्रू सेक्टरों के घरों में पानी घुस गया
जिससे लोगों के सामान डूब गया था। दो घंटे की हुई तेज बारिश के चलते
आकाशगंगा मार्केट में जलजला सा हालात पैदा कर डाला। सुपेला रेलवे
क्रासिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण के दौरान मलबे के ढेर में बंद हो गई
बरसाती नाला ने मानो कहर बरपाने का काम किया। सड़कें घुटने से भी ऊपर
घंटों तक डूबी रही। वहीं दुकानों के अंदर तक पानी घुसने से व्यापारियों
को नुकसान उठाना पड़ा है।
आज सुबह सुपेला क्षेत्र में सुबह 9 बजे बारिश शुरू हुई। लगातार 2 घंटे तक
तेज बौछारें पड़ती रही। इसके साथ ही रेल पटरी छोर से आकाशगंगा मार्केट की
ओर पानी बढऩे लगा। देखते ही देखते पानी सड़क से होकर आकाशगंगा प्रेस
काम्प्लेक्स में बने गार्डन से होते हुए शो रूम और दुकानों के अंदर तक जा
पहुंचा। इससे व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर नगर निगम का
बाढ़ नियंत्रण अमला पहुंचा। राहत की बात रही की 11 बजते बजते बारिश थम गई
और धूप निकल आया। और शाम को फिर तेज बारिश होने लगी जिससे फिर यहां का
जलस्तर बढने लगा। निगम का अमला पानी निकासी में जुटा रहा।
ज्ञातव्य हो कि सुपेला रेलवे क्रासिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण कार्य किया
जा रहा है। इस कार्य के दौरान रेल पटरी के समानांतर गुजरने वाली बरसाती
नाला का रास्ता बाक्स पुशिंग और गर्डर बिछाते समय बंद हो गया है। रेलवे
द्वारा बरसाती पानी के निकासी को लेकर किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था
नहीं की गई है। इससे तेज बारिश होने पर आकाशगंगा मार्केट में पानी भरने
का अंदेशा बना हुआ था। वह अंदेशा आज महज दो घंटे की बारिश में सही साबित
हो गया। आज हुई बारिश के चलते सुपेला क्षेत्र में प्रियदर्शिनी परिसर और
चन्द्रा.मौर्या टाकीज के पास बने दोनों अण्डरब्रिज के लबालब भर जाने से
पटरी पार आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दोनो अण्डरब्रिज लबालब भरे होने से  आवाजाही हुआ बंद
बारिश के चलते सुपेला और चंद्रामौर्या अंडरब्रिज पानी से पूरी तरह फुल हो
गए हैं। यहां से गाडिय़ां नहीं निकल पा रही है। जो गाडिय़ां निकलने का
प्रयास कर रही हैं तो पानी का भराव अधिक होने से फंस जा रही हैं। दोनों
अंडर ब्रिज कई घंटे से जल भराव के चलते बंद हैं। इसके साथ ही सुपेला और
शहर के अन्य कई क्षेत्रों में जल भराव के चलते रास्ते पानी से भर गए हैं।
भिलाई कभी स्मार्ट सिटी नही बन सकता है-
पृथ्वी इलेक्ट्रानिक्स के संचालक अरविंद वर्मा का कहना है कि शासन
प्रशासन भिलाई को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कह रहा है, लेकिन ये कभी
नहीं होगा। उनका आरोप है कि पिछले चार-पांच घंटों से यहां सभी दुकानों
में पानी भरा है। मार्केट में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है, लेकिन न
तो निगम का एक भी अधिकारी और नेता झांकने तक नहीं पहुंचा।
श्री वर्मा का कहना है कि ऐसा हाल निर्माणाधीन अंडरब्रिज के चलते हुआ है।
अंडर ब्रिज बनाने वालों ने यहां की नाली को इतना संकरा कर दिया है कि
आकाशगंगा मार्केट का पानी निकल नहीं पाया। इससे पूरा सामान यहां की
दर्जनों दुकानों में भर गया है। मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान है जो पानी के चलते पूरा खराब हो गया है।
लालबहादुर शास्त्री अस्पताल भी हुआ जलमग्र
वहीं दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भी पूरा जलमग्न हो गया है।
इसके ठीक बगल से स्थित महिंद्रा शोरूम की बड़ी बिल्डिंग का पूरा पानी
अस्पताल परिसर में गिराया जा रहा है। इससे मरचुरी जाने वाले रास्ते और
पार्किंग में पूरा पानी भर गया है। यहां के चिकित्सा अधीक्षक ने निगम
आयुक्त को इस अव्यवस्था पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। महिला शोरूम का
संचालक पहले ही अस्पताल की एक बड़ी जमीन पर कब्जा करके बैठा है। उसे भी
खाली कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन और पार्षद ने निगम को पत्र लिखा है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Related Articles

Back to top button