छत्तीसगढ़

सेन समाज ने मांगा बेलतरा विधानसभा से विधायक टिकट। प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास को कांग्रेस विधायक टिकट मिलने पर पर पूरे प्रदेश में समर्थन करेंगे सेन समाज।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के पूरे प्रदेश से पदाधिकारी एवं स्वजाति जनों ने आज सैकड़ो के तादाद में श्रीवास समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास और प्रदेश महासचिव सेन समाज राजू श्रीवास के नेतृत्व में रायपुर जाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़, डॉक्टर चंदन यादव, एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से भेंट करके 90 विधानसभा में एक टिकट बेलतरा विधानसभा से सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास को देने की बात रखी है।
इस अवसर पर सर्वसेन समाज के सैकड़ो के तादाद में पहुंचे पदाधिकारी गणों ने कहा कि यदि 90 विधानसभा में से एक टिकट बेलतरा से समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास को दिया जाता है तो पूरे प्रदेश के 11 लाख सर्वसेन समाज के लोग कांग्रेस पार्टी का 90 सीटों पर विधानसभा में समर्थन करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें उनकी मांग को राष्ट्रीय नेताओं के समक्ष रख की बात किया है।
सर्वसेन समाज के पदाधिकारी ने कहा कि त्रिलोकचंद श्रीवास कांग्रेस के प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के नेता है एवं त्रिलोक श्रीवास एवं उनके परिवार ने चुनाव लगातार जीता है।
भारतीय जनता पार्टी के सरकार के समय भी लगातार वह चुनाव जीते आ रहे हैं, चाहे सरपंच और पार्षद हो, जनपद हो या जिला पंचायत स्तर के चुनाव सभी चुनाव त्रिलोक के परिवार ने जीता है और बेलतरा विधानसभा से लगातार 25 वर्षों से कांग्रेस हार रही है, त्रिलोकचंद श्रीवास एक जमीनी और जनआधार वाले नेता है उनका टिकट मिलने पर बेलतरा विधानसभा से कांग्रेस की विजय सुनिश्चित है एवं सर्व सेन समाज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसेन समाज को गंभीरता से लिया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र श्रीवास, चित्रकांत श्रीवास, राजू श्रीवास, डॉ राजीव श्रीवास, विनोद श्रीवास, गोलू श्रीवास, रोशन श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, बबलू श्रीवास, चंद्रमणि श्रीवास, नवीन श्रीवास, बसंत श्रीवास, मोहन श्रीवास, अश्वनी श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास, सनी श्रीवास, आशीष श्रीवास, राकेश श्रीवास, रमेश श्रीवास, लोकेश श्रीवास, विनय श्रीवास, अनिल श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास, शिवा रमेश श्रीवास, लक्ष्मण श्रीवास, राजेंद्र श्रीवास, उपेंद्र सुमित श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, प्रकाश श्रीवास, दिनेश सेन, मनोरंजन सेन, कृष्णा सेन, कृष्णा श्रीवास सहित पूरे प्रदेश से आए सर्वसेन समाज के ढाई सौ से ज्यादा सामाजिक जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button