स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 26 से 28 अक्टूबर तक कवर्धा में
पण्डित देव दत्त शर्मा
सहसपुर लोहारा
कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पिठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के शिष्य प्रतिनिधि, दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज, 27 अक्टूबर रविवार से 28 अक्टूबर सोमवार तक, कवर्धा में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम शांतिदीप कालोनी में विराजमान रहेंगे और लोगों को दर्शन लाभ देंगे ।
शङ्कराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पण्डित देव दत्त शर्मा ने बताया की स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी का 26 अक्टूबर शनिवार को प्रातः 12 : 00 बजे इंडिगो की नियमित विमान संख्या 6 E7989 में, प्रयागराज से विवेकानन्द विमानतल रायपुर आगमन होगा । रायपुर पहुंचकर स्वामी श्री विमानतल से सीधे श्री शङ्कराचार्य आश्रम बोरियाकला पहुँचकर भक्तों को दर्शन देंगे । मध्यान्ह 01:30 बजे श्री शङ्कराचार्य आश्रम से चौबे कालोनी पहुंचेंगे ,जहाँ विजय तिवारी के निवास में पादुका पूजन पश्चात , रायपुर से कवर्धा जिले के ग्राम धमकी के लिए प्रस्थान करेंगे । बेमेतरा में सुश्री सिमा द्विवेदी के निवास में पादुका पूजन के बाद धमकी में रात्रि विश्राम करेंगे ।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द 27 अक्टूबर रविवार को प्रातः 09 : 30 बजे धमकी में माँ भगवती श्री राजराजेश्वरी मंदिर का भूमिपूजन करेंगे कार्यक्रम पश्चात , धमकी से 10 : 30 बजे सहसपुर लोहारा के लिए प्रस्थान करेंगे । यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि ,अविमुक्तेश्वरानन्द जी का प्रथम नगर आगमन रियासतकालीन वाले सहसपुर लोहारा में , 27 अक्टूबर रविवार को लक्ष्मीपूजन के दिन 11 : 00 बजे, श्री शङ्कराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पण्डित देव दत्त शर्मा के निज निवास – श्री गुरु कृपा प्रसाद , में हो रहा है जहाँ राजपुरोहित परिवार स्वामी जी का पादुका पूजन करेगा । पादुका पूजन पश्चात अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे 12 : 30 बजे कवर्धा आगमन , चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निवास सराफा लाइन में विश्राम करेंगे , शांम 05 : 00 बजे श्री जानकीरमण प्रभु देवालय में दर्शन पश्चात ,
अविमुक्तेश्वरानन्द , चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम् शांतिदिप कॉलोनी में लोगों को दर्शन देंगे। लक्ष्मी पूजन की रात रविवार को स्वामी जी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निवास में महालक्ष्मी पूजन करेंगे । रात्रि 11: 55 बजे माँ काली मंदिर में पूजन पश्चात मध्य रात्रि तक महानिशा पूजन शङ्कराभवनम् में करेंगे । 28 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 11: 00 बजे श्री यदुनाथ गौशाला पहुँचकर स्वामी जी गौ पूजन करेंगे, जहाँ गौशाला के सदस्यों द्वारा अविमुक्तेश्वरानन्द का तुला दान फलों से किया जाएगा । स्वामी जी यदुनाथ गौशाला से 12 :00 बजे सपाद लक्षेश्वर धाम ग्राम सलधा जिला- बेमेतरा पहुंचकर रात्रि विश्राम सलधा में करेंगे । 29 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 08: 30 बजे सलधा से रायपुर विवेकानन्द विमानतल के लिए प्रस्थान कर 11:55 बजे विमान संख्या 6 E7987 से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117